वाराणसी :आईआईटी बीएचयू में उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में छात्राएं अपने न्यू गर्ल्स हॉस्टल से निकलकर हाथों में थाली पीटते हुए न्याय की मांग को लेकर डायरेक्टर आवास पर जा बैठी. छात्राओं का आरोप है कि, मेस में खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है. कैम्पस में वाई फाई की कोई सुविधा नहीं हैं, साथ ही कूलर पंखे भी ठीक से काम नहीं करते. दो दिन पहले भी ये छात्राएं अपनी समस्या को लेकर सड़क पर उतरी थीं.
छात्राओं का है कहना -
प्रदर्शन करने वाली छात्रा का कहना है छात्रावास का खाना खाकर रोजाना छात्राएं बीमार पड़ रही हैं. 700 से ज्यादा छात्राएं हॉस्टल में हैं. जुलाई माह में हमें हॉस्टल आवंटित किया गया था. लेकिन मेस में जो खाना दिया जाता है, उसकी क्वॉलिटी नहीं होती है. ठंडा खाना परोसा जाता है. साथ ही वाई फाई सिस्टम काफी दिनों से खराब है. यहां तक कि वाटर प्यूरीफायर की भी कोई व्यवस्था नहीं है.