उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: एक बार फिर आधी रात सड़क पर उतरीं बीएचयू आईआईटी की छात्राएं - bhu

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू की छात्राएं बुधवार देर रात एक बार फिर अपनी समस्याओं को लेकर छात्रावास से बाहर निकली और हाथों में थाली लेकर पीटते हुए डायरेक्टर के घर बाहर के बाहर बैठ गई. 2 दिन पहले भी छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

बीएचयू की छात्राओं ने दिया धरना

By

Published : Aug 29, 2019, 2:45 PM IST

वाराणसी :आईआईटी बीएचयू में उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में छात्राएं अपने न्यू गर्ल्स हॉस्टल से निकलकर हाथों में थाली पीटते हुए न्याय की मांग को लेकर डायरेक्टर आवास पर जा बैठी. छात्राओं का आरोप है कि, मेस में खाने की गुणवत्ता बेहद खराब है. कैम्पस में वाई फाई की कोई सुविधा नहीं हैं, साथ ही कूलर पंखे भी ठीक से काम नहीं करते. दो दिन पहले भी ये छात्राएं अपनी समस्या को लेकर सड़क पर उतरी थीं.

आईआईटी बीएचयू की छात्राओं ने दिया धरना.

छात्राओं का है कहना -

प्रदर्शन करने वाली छात्रा का कहना है छात्रावास का खाना खाकर रोजाना छात्राएं बीमार पड़ रही हैं. 700 से ज्यादा छात्राएं हॉस्टल में हैं. जुलाई माह में हमें हॉस्टल आवंटित किया गया था. लेकिन मेस में जो खाना दिया जाता है, उसकी क्वॉलिटी नहीं होती है. ठंडा खाना परोसा जाता है. साथ ही वाई फाई सिस्टम काफी दिनों से खराब है. यहां तक कि वाटर प्यूरीफायर की भी कोई व्यवस्था नहीं है.

इसे भी पढ़ें - BHU की डिग्री को झारखंड सरकार ने बताया फर्जी, 50 से ज्यादा कर्मियों को भेजा नोटिस

क्या है प्रफेसर का कहना -

प्रो एल पी सिंह का कहना है कि छात्राएं दो दिन पहले भी इस शिकायत को लेकर धरने पर बैठी थी. इनकी बात मानते हुए मेस के खाने की गुणवत्ता को लेकर नोटिस दिया गया है. उन्होंने इस समस्या का शीघ्र ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया तथा एक कमेटी का भी गठन कर दिया है जो इस पूरे मामले की पड़ताल कर 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details