वाराणसी:लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी विमान सेवाएं प्रारंभ होने की उम्मीद जगी है. एयरपोर्ट पर कार्यरत सिविल, इलेक्ट्रिकल के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एयरपोर्ट में लगे समस्त उपकरणों की मरम्मत और जांच प्रारंभ कर चुके हैं.
एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर का कहना है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. सरकार से आदेश मिलते ही विमानों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कुर्सियों में लगाए गए क्रॉस चिन्ह. इमरजेंसी सेवाओं के लिए संचालित है एयरपोर्ट
दरअसल, 24 मार्च को लॉकडाउन घोषित होने के बाद से वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. हालांकि इस दौरान एटीसी, सीएनएस, फायर, सीआईएसएफ सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती की जाती रही है, जिससे मेडिकल तथा अन्य इमरजेंसी समय में विमानों के आवागमन में समस्या न होने पाए.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि अगले सप्ताह से कुछ घरेलू विमान सेवाएं प्रारंभ हो सकती हैं. हालांकि अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
एयरपोर्ट पर लगायी गयी कुर्सियों में एक-एक कुर्सी छोड़कर लोगों को बैठना पड़ेगा. एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल में प्रवेश से पूर्व आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल सक्रीनिंग और आवश्यक जांच के बाद ही टर्मिनल भवन में प्रवेश दिया जायेगा.
आकाशदीप माथुर, निदेशक वाराणसी, एयरपोर्ट