वाराणसीःजनपद के के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम टीम द्वारा एक सोना तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. इनके पास से तलाशी के दौरान 2332.800 सोना बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 21 लाख 30 हजार 5 सौ रुपये बताई जा रही है.
वाराणसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक यात्री शारजाह से वाराणसी के लिए फ्लाइट नं. IX184 से गुरूवार को पहुंचा था. कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा तलाशी के दौरान उसके पास से 20 सोने की बिस्कुट को बरामद किया गया. जिनमें से प्रत्येक के ऊपर मार्का ARG UAE 10 TOLAS 999.0 लिखा था. जिसे क्यूब के आकार में व्यवस्थित कर काले टेप के नीचे छुपाया गया था. काले टेप के नीचे छुपाया गया था और उसके द्वारा पहनी गई पैंट की जेब में रखा गया था.