वाराणसी:वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 45 दिन बाद दुबारा यात्रियों को सेवा देने के लिए पटरी पर दौड़ने लगी. वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को 3 साल पूरे होने के बाद 45 दिनों तक फुल ओवरहालिंग के लिए दिल्ली और लखनऊ कार्यशाला में रखा गया था. ट्रेन शुरू होने से वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने पहुंचे यात्री काफी उत्साहित दिखे.
यात्रियों में दिखा उत्साह
नई दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 45 दिन बाद दोबारा रेल के पटरियों पर 2 अप्रैल से दौड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान तेजस एक्सप्रेस ने वंदे भारत की जगह ले ली थी. अब वंदे भारत एक्सप्रेस टी-18 रैक से लैस होकर और फुल सर्विस होकर आ गई है. वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. कैण्ट स्टेशन वाराणसी और नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्री काफी उत्साहित दिखे.