वाराणसी/सहारनपुर : बीते दिनों 3 और 10 जून को प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. अगले शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दिन पूर्व की भांति हिंसात्मक गतिविधियों की पुनारावृत्ति न हो इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए है. सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट की निगरानी करने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने साइबर सेल को अलर्ट पर रखा है.
इसी कड़ी में पिछली घटनाओं से सबक लेकर सहारनपुर जिला प्रशासन ने भी आवाम से शांति बनाए रखने की अपील की है. बुधवार की शाम को सहानपुर की मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में जामा मस्जिद के आस-पास क्षेत्रों के पार्षदों और सभी धर्मों के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विचार किया गया.
पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया की निगरानी के लिए टीमें गठित करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर ने थाना स्तर की पुलिस को भी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सक्रिय रहकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी करने के लिए कहा है. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आदेश दिया कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी पोस्ट करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करें.
पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से की ये अपील
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी प्रकार की राष्ट्र विरोधी/धार्मिक कट्टरपंथी अथवा समाजिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट न करें और न ही शेयर करें.
- किसी भी असत्य व अपूर्ण जानकारी को बिना जांचे-परखे फॉरवर्ड न करें.
- कोई खबर सोशल मीडिया से प्राप्त होती है, तो उसके संबंध में अपने स्तर से Facts Check करते ही आगे फॉरवर्ड करें.
- वायरल खबर को किसी भी अन्य व्यक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से फॉरवर्ड न करें.
- यदि किसी व्यक्ति को कोई वायरल खबर प्राप्त होती है, तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन/जनपदीय साइबर सेल को बताएं.
- ऐसे प्रत्येक पोस्ट/गतिविधि पर पुलिस/प्रशासन की लगातर नजर है. आप किसी के अनावश्यक/भ्रामक बातों से प्रभावित होकर या भावनाओं में बहकर किसी प्रकार से अराजक तत्वों का समर्थन न करें.
काशी धर्म परिषद ने की शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काशी धर्म परिषद ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी की अपील पर धर्म परिषद बुलाई गई थी. काशी धर्म परिषद की बैठक के केंन्द्रीय धर्माधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किया कि मुस्लिम धर्मगुरु अफवाहों को फैलने से रोके.
काशी धर्म परिषद के संतों ने महंत बालक दास के नेतृत्व में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था सुभाष चन्द्र दुबे को शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने के सन्दर्भ में ज्ञापने सौंपा. अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था को सौंपे गए पत्र में कहा गया है कि पिछले दिनों कई जनपदों में शुक्रवार के दिन हुई जुमे की नमाज के बाद नमाजियों द्वारा हिंसा की गई. इस बात से काशी धर्म परिषद का संत समाज बहुत आहत है.