उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी के गंगा घाटों पर लगेगा यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 35 फिल्में होंगी प्रदर्शित

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राजेंद्र प्रसाद घाट और अस्सी घाट पर 28 फरवरी से 1 मार्च तक यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में कुल 35 फिल्मों का प्रदर्शन होगा.

etv bharat
गंगा घाटों पर लगेगा यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल

By

Published : Feb 29, 2020, 8:50 AM IST

वाराणसी: गंगा घाट के किनारे राजेंद्र प्रसाद घाट और अस्सी घाट पर यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में 35 फिल्मों को रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शित किए जाने वाली आर्ट फिल्मों में सामाजिक सरोकार से जुड़ी बातें रहेंगी.

गंगा घाटों पर लगेगा यूपी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल.

तीन दिवसीय होगा फिल्म फेस्टिवल
राजेंद्र घाट और अस्सी घाट पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल में 28 लघु फिल्म और 7 फिल्मों को 28 फरवरी से 1 मार्च तक दिखाई जा रही हैं. दिखाई जाने वाली सभी फिल्में लोगों के लिए निशुल्क है.

पहली बार हो रहा ऐसा कार्यक्रम
एलईडी स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली फिल्में समाज से जुड़ी हैं. ऐसा कार्यक्रम यूपी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पहली बार हो रहा है. ओपन थिएटर के सामने कोई भी व्यक्ति बिना शुल्क दिए सामाजिक फिल्मों का लुत्फ उठा सकता है. 35 फिल्मों में कुछ लघु फिल्में हैं तो कुछ डॉक्यूमेंट्री हैं. आयोजकों का कहना है कि जिन फिल्मों को डायरेक्टर पर्दे पर नहीं ला सकते, उन्हें इस तरह प्रदर्शित कर लोगों तक पहुंचाया जाता है.

इसे भी पढ़ें:-वाराणसी: बीएचयू में नेशनल 'साइंस डे' के अवसर पर सात लोगों को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details