वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा. वहीं, वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई हिस्सों में 7 मार्च यानी अंतिम चरण में मतदान प्रस्तावित है. इसे लेकर 10 फरवरी से वाराणसी समेत नौ अन्य जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन वाराणसी में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ दो नामांकन हुए हैं.
गौरतलब है कि शनिवार और रविवार के साथ ही 15 फरवरी को हजरत अली जन्म दिवस के मौके पर नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी. यानी 17 फरवरी तक चलने वाले नामांकन में तीन दिन अवकाश की वजह से नामांकन सिर्फ 14, 16 और 17 फरवरी को हो सकेगा. वहीं, नामांकन प्रक्रिया भले ही इन तीन दिनों के लिए निर्धारित हो, लेकिन अब तक वाराणसी की कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जहां पार्टियों ने प्रत्याशी ही घोषित नहीं किए हैं.
साल 2017 के विधानसभा चुनावों में वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटें और बाकी सीटें उनकी सहयोगी पार्टियों ने जीतकर क्लीनस्वीप किया था. इस बार भी बीजेपी सभी आठ सीटों पर अपना वर्चस्व कायम करने का प्रयास कर रही है. यही वजह है कि बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने की जगह अभी तक सिर्फ छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा सीट सहयोगी दल अपना दल (एस) को दी गई है. जहां अब तक प्रत्याशी की घोषणा हुई ही नहीं है.
वहीं कांग्रेस ने वाराणसी की शहर दक्षिणी, उत्तरी, कैंट, पिंडरा, रोहनिया, अजगरा, सेवापुरी और शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन बीजेपी ने अब तक 6 सीटों पर और समाजवादी पार्टी ने 5 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. समाजवादी पार्टी अजगरा, कैंट और उत्तरी विधानसभा में अब तक प्रत्याशी डिसाइड नहीं कर सकी है. हालांकि, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी आठों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लेकिन वाराणसी में 10 फरवरी से शुरू हुए नामांकन के दो दिन बीत जाने के बाद भी छोटे दलों के सिर्फ 2 प्रत्याशियों ने ही नामांकन कराया है. कोई भी बड़ा दल अब तक नामांकन के लिए नहीं पहुंचा है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का कहना है कि 12 और 13 फरवरी को सरकारी छुट्टी होने के बाद 15 तारीख को भी अवकाश है. इसके चलते सिर्फ 14, 16 और 17 फरवरी को ही नामांकन होना है. शुक्रवार दोपहर तक कुल 53 परिचय खरीदने जा चुके हैं. उम्मीद है कि 14 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नामांकन के लिए पहुंचेंगे. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी समेत अन्य लोग भी नामांकन के लिए जाएंगे. यानी 14 फरवरी को वाराणसी में नामांकन की रफ्तार तेज होगी. हालांकि, 10 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाले नामांकन के में अब से 3 दिन ही नामांकन के लिए बचे हैं.
बीजेपी के घोषित प्रत्याशी
पिंडरा विधानसभा से अवधेश सिंह
शहर दक्षिणी से डॉक्टर नीलकंठ तिवारी
कैंट विधानसभा से सौरभ श्रीवास्तव
उत्तरी विधानसभा से रविंद्र जयसवाल
अजगरा विधानसभा से टी राम
शिवपुर विधानसभा अनिल राजभर
सेवापुरी विधानसभा घोषित नहीं
रोहनिया अब तक घोषित नहीं
समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी