वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अंतिम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के तीसरे दिन यानी सोमवार को वाराणसी में कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें उत्तर प्रदेश सरकार में वर्तमान मंत्री रविंद्र जयसवाल भी शामिल हैं. रविंद्र जयसवाल वाराणसी शहर उत्तरी से वर्तमान में विधायक हैं और दूसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए हैं. तीसरा मौका है जब वे फिर से नामांकन करने पहुंचे थे. रविंद्र जयसवाल की तरफ से दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक, वह करोड़पति हैं, लेकिन उनके पास कोई वाहन नहीं है.
रविंद्र जयसवाल वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं और शहर उत्तरी से दूसरी बार विधायक बने हैं. उनकी तरफ से दाखिल किए गए पर्चे में दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक, उनके पास एक रिवाल्वर और पत्नी के पास एक राइफल है. उनके ऊपर 6 से ज्यादा मुकदमे हैं. रविंद्र जयसवाल के पास पिछली बार स्वयं के 1 लाख 7 हजार नकद थे जो इस बार बढ़कर 2 लाख 32 हजार रुपये हो गए हैं. वहीं, पत्नी के पास पिछले चुनावों में 1 लाख 74 हजार रुपये मौजूद थे, जो इस बार बढ़कर 2 लाख 14 हजार रुपये हो गए हैं.
रविंद्र जायसवाल के पास 16 लाख 22 हजार रुपये का सोना, 4 लाख 40 हजार रुपये की चांदी और 3 लाख 20 रुपये का हीरा पिछले चुनावों में मौजूद था, जबकि पत्नी के पास पिछली बार चुनाव में 25 लाख 7 हजार रुपये का सोना, 2 लाख 20 हजार रुपये की चांदी और 6 लाख 40 हजार रुपये का हीरा मौजूद था. इस बार उनकी पत्नी के पास 43 लाख 74 हजार रुपये का सोना, 2 लाख 46 हजार रुपये की चांदी और 7 लाख 53 हजार रुपये का हीरा मौजूद है. वहीं, रविंद्र जायसवाल के पास 27 लाख 64 हजार रुपये का सोना, 4 लाख 93 हजार रुपये की चांदी और 4 लाख 18 हजार रुपये का हीरा इस वक्त मौजूद है.