वाराणसी: मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने के लिए कई मंत्री लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. ऐसे में स्वच्छता अभियान की उस जगह को भी दर्शाना जरूरी है. काशी से इस अभियान के तहत एक संदेश लोगों तक पहुंचाया गया था. मंगलवार (7 जून) को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union minister smriti irani) ने बनारस में सफाई को लेकर एक मैसेज दिया है. मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार (7 जून) को काशी का दौरा किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister narendra modi) ने देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस से हुई थी. जहां प्रधानमंत्री ने अस्सी घाट पर फावड़ा चला कर स्वच्छता का एक नया संदेश दिया था और अब मोदी सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे होने पर कई मंत्री जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union minister smriti irani) ने भी बनारस की गलियों में लगे गोबर के अंबार को फावड़े से हटाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया.