उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में घुसी अनियंत्रित कार, तीन घायल

यूपी के वाराणसी में एक तेज रफ्तार कार ने कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन यात्रियों को रौंद दिया. जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने ड्राइवर को मौके पर पहुंचकर दबोच लिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

कैंट रेलवे स्टेशन पर घुसी कार.
कैंट रेलवे स्टेशन पर घुसी कार.

By

Published : Dec 18, 2020, 3:18 PM IST

वाराणसीः कैण्ट रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार कार ने सर्कुलेटिंग एरिया की स्टील रेलिंग तोड़ते हुए यात्रियों से जा टकराई. हादसे में कार की चपेट में आने से तीन यात्री और एक बाइक सवार घायल बताया जा रहे हैं. स्थानीय लोगों और यात्रियों की मदद से जीआरपी कैण्ट रेलवे स्टेशन ने भाग रहे ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. रेल अधिकारियों के अनुसार ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की जानकारी देते हुए एडीआरएम उत्तर रेलवे रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 11 बजे वाराणसी जंक्शन उत्तर रेलवे पर एक टैक्सी ने रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में घुस आई. तेज रफ्तार कार ने पहले रेलिंग तोड़ी और फी स्टेशन की दीवार से टकराई. हादसे में तीन यात्री घायल हो गए हैं. तीनों यात्री रात में मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

ड्राइवर को पकड़ा
प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर रेल अधि‍कारि‍यों सहि‍त जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं टैक्सी के ड्राइवर को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

हादसे में तीन घायल
घटना के प्रत्ययक्षदर्शी और कैंट रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि अचानक से कार आयी और दाहिनी तरफ से रेलिंग तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. हादसे में एक बाइक सवार और तीन यात्री घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details