उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PC-PNDT के तहत ईशा अस्पताल का अल्ट्रासाउंड केंद्र सील - ईशा अस्पताल का अल्ट्रासाउंड केंद्र सीज

प्रयागराज में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को शहर के अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में धूमनगंज स्थित ईशा हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन की प्रति नहीं दिखा पाया. इसके बाद अस्पताल के अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया.

अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र निरीक्षण के दौरान सीज
अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र निरीक्षण के दौरान सीज

By

Published : Mar 2, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 8:59 PM IST

प्रयागराज: स्वास्थ्य विभाग ने पीसीपीएनडीटी (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) के तहत मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर के धूमनगंज इलाके में निजी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन पत्र न दिखाने पर वहां के अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया.

7 मार्च तक चलेगा अभियान
पीसीपीएनडीटी प्रयागराज नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में संचालित अनुवांशिक परामर्श केंद्र जेनेटिक प्रयोगााला, अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिक, जेनेटिक क्लीनिक, इमेजिंग केंद्रों का 7 मार्च तक अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाना है.

इसे भी पढ़ें :सरकारी अस्पतालों में एआरवी उपलब्ध, रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन में कमी

इन केंद्रों का किया गया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में मंगलवार को अपर नगर मजिस्टेट द्वितीय संत कुमार एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके तिवारी ने संयुक्त रूप से धूमनंगज एवं सिविल लाइंस में संचालित बृजरानी मेमोरियल हाॅस्पिटल मुंडेरा, दीक्षित अल्ट्रासाउंड सेंटर मुंडेरा, जीएस चन्दौल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर मुंडेरा, ईशा हाॅस्पिटल पोंगहट पुल धूमनंगज, इंद्रा आईवीएफ हाॅस्पिटल, हनुमान मंदिर, सिविल लाइंस अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान ईशा हॉस्पिटल पोंगहट पुल धूमनगंज ने अल्ट्रासाउंड, पीसीपीएनडीटी (PC-PNDT) की रजिस्टेशन की प्रति नहीं दिखा पाया. इसके बाद चिकित्सालय में स्थापित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया.

Last Updated : Mar 2, 2021, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details