प्रयागराज: स्वास्थ्य विभाग ने पीसीपीएनडीटी (गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम) के तहत मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर के धूमनगंज इलाके में निजी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन पत्र न दिखाने पर वहां के अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया गया.
7 मार्च तक चलेगा अभियान
पीसीपीएनडीटी प्रयागराज नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके तिवारी ने बताया कि प्रयागराज में संचालित अनुवांशिक परामर्श केंद्र जेनेटिक प्रयोगााला, अल्ट्रासाउण्ड क्लीनिक, जेनेटिक क्लीनिक, इमेजिंग केंद्रों का 7 मार्च तक अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाना है.
इसे भी पढ़ें :सरकारी अस्पतालों में एआरवी उपलब्ध, रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन में कमी