वाराणसी: जनपद और पूर्वांचल के समस्त लोग वाराणसी हिंदू विश्वविद्यालय पर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निर्भर है. इस समय पूर्वांचल समेत दूसरे राज्यों से भी कोरोना की जांच के लिए सैंपल बीएचयू ही भेजे जा रहे हैं.
इसके लिए जांच सही तरीके से हो इसकी जरूरत को देखते हुए, वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक और योगी सरकार में पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अत्यंत विधायक निधि से 33 लाख रुपये की धनराशि बीएचयू के इंस्टीटूट ऑफ मेडिकल साइंस को नोवेल कोरोना वायरस की टेस्टिंग मशीन के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध कराई है.
कोरोना का कहर: मंत्री नीलकंठ ने विधायक निधि से कोरोना टेस्टिंग मशीन की दी बड़ी मदद
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पूर्वांचल समेत दूसरे राज्यों से भी कोरोना की जांच के लिए सैंपल बीएचयू भेजा जा रहा है. इसी को देखते हुए मंत्री नीलकंठ ने विधायक निधि से कोरोना संक्रमण के लिए दो टेस्टिंग मशीन के लिए 33 लाख रुपये की धनराशि आवंटित करवाई है.
विधायक निधि से 33 लाख की धनराशि आवंटित
दरसअल, बीएचयू के आईएमएस में केवल एक ही कोरोना वायरस की टेस्टिंग मशीन है, जिससे 20-30 जिलों के सैंपल चेक करना बहुत मुश्किल काम है. जैसे ही इसकी जानकारी मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी को हुई उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए 20 तारीख को वाराणसी आने पर 2 मशीन खरीदने के लिए अपने विधायक निधि से 33 लाख की धनराशि आवंटित कर जिला प्रशासन को सौंप दिया. इसके बाद अब एक से बढ़कर वहां 3 मशीन हो जाएंगी. मशीने बैंगलोर से लाई जा रही है.
इसे भी पढे़ं-जयंती विशेष: काशी में मिली डॉ. राम मनोहर लोहिया के जीवन को नई दिशा