उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामनगर में STP के निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूर दबे, बचाए गए - मिट्टी का गोला गिरने से दो मजदूर दबे

वाराणसी में बुधवार रात गंगा किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण कार्य के दौरान नगर पालिका की पेयजल आपूर्ति की पाइप फटने से दो मजदूर डूबने लगे. स्थानीय महिला राशिदा बेगम ने शोर मचाया तो ग्रामीणों की मदद से रस्सी फेंककर दोनों मजदूरों की जान बचाई गई.

एसटीपी के निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूर दबे
एसटीपी के निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूर दबे

By

Published : Dec 31, 2020, 12:54 PM IST

वाराणसी: शहर के रामनगर के कोदोपुर वार्ड में बुधवार रात गंगा किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण कार्य के दौरान मि्टटी का बड़ा गोला गिर गया. जिससे चेंबर के अंदर कार्य करने वाले दो मजदूर दब गए. स्थानीय लोगों ने दोनों मजदूरों को बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चार नालों का चल रहा है काम
नगर पालिका क्षेत्र के 4 नालों में गंगा नदी में गिरने वाले सीवर को रोकने के लिए पुराना रामनगर स्थित श्मशान घाट के समीप 10 एमएलडी का एसडीपी बनाया जा रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के देखरेख में ठेकेदार आलोक गुप्ता की ओर से असलम नामक व्यक्ति को यह काम ठेके पर दिया गया.

लापरवाही का आरोप
लोगों का कहना है कि यहां पर सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर काम किया जाता है. मजदूरों से देर रात काम करवाए जाते हैं. सुबह जेसीबी मशीन से चेंबर के लिए गड्ढा खोदा गया और देर रात काम चल रहा था. तभी चेंबर पर मिट्टी का बोला गिर पड़ा और जल निगम की पाइप फट गई, जिससे गड्ढे में पानी भरने लगा. इसके बाद मजदूरों की गर्दन तक पानी भरने लगा.

मजदूर को महिला ने बचाया
हादसे के दौरान महिला राशिदा बेगम ने सुना कि गड्ढे से चिल्लाने की आवाज आ रही है. इसके बाद राशिदा बेगम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों मजदूरों की जान बचाई. जानकारी के मुताबिक, मजदूर मनोज जनपद मुरादाबाद का निवासी है, वहीं रमेश नौगढ़ चंदौली का निवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details