वाराणसी: देश के सभी हवाई अड्डों पर कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरती जा रही है. यहां अधिकारियों की उदासीनता के चलते यात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्राली को सही तरीके से सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक से जब इस बारे में फोन पर बात की गयी तो उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रालियों की धुलाई सही तरीके से नहीं हो रही है.
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू यात्री अपने सामान को बाहर लाने के लिए ट्राली का इस्तेमाल करते हैं. यात्री पार्किंग में ट्राली को छोड़ देते हैं. उसके बाद ट्राली को ले जाने का काम पोर्टरों का होता है.