वाराणसी :धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर नाभिक समाज के लोगों ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. इसके अलावा मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
शनिवार को काशी के नाभिक समाज के लोग हाथों में पोस्टर और दीप लेकर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. वैदिक मंत्रों के साथ हादसे में मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया. वहीं गंगा मां से घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अब तक लगभग 261 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लगभग 1000 लोग घायल हैं. इसे लेकर पूरे देश में लोग काफी दुखी हैं. इस हृदय विदारक घटना ने कई लोगों के परिवार बिखर गए हैं.