उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने एक कहावत के जरिए दिया तीसरी बार भी बनारस से ही चुनाव लड़ने का संकेत - पीएम मोदी बनारस

बीते दिनों पीएम मोदी के बनारस दौरे के बाद चुनावी सरगर्मी दिखने लगी है. स्थानीय स्तर पर पार्टी की तैयारियां अभी से नजर आने लगी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:32 AM IST

वाराणसी:बीते 17 और 18 दिसंबर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने काशी को विभिन्न योजनाओं की सौगात के साथ ही संकेत भी दिया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव काशी से ही लड़ेंगे. पीएम ने अपने संबोधन में खास तौर पर कहा...काशी कबहु ना छोड़िए. इसी के साथ तमाम अटकलों पर भी विराम लगा दिया.

दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी ने जहां बनारस को लगभग 20000 करोड़ रुपये की सौगात दी वहीं, काशी तमिल संगमम के जरिए दक्षिण भारत को भी साधा. पीएम मोदी ने बातों ही बातों में यह भी जता दिया कि वह तीसरी बार भी बनारस से ही लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले हैं. सेवापुरी के बरकी गांव में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक कहावत को शामिल कर सब कुछ क्लियर कर दिया.

पीएम ने कहा, काशी कबहु ना छोड़िए. यानी जहां काशी विश्वनाथ स्वयं विराजमान हों उस काशी को कभी नहीं छोड़ना चाहिए. 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के दौरान जिस अंदाज में बनारस में हुए विकास कार्यों को बताया, उससे यह साफ यह हो गया कि यह संदेश वह पूरे देश को दे रहे हैं. साथ ही यह भी कि वह काशी छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने काशी को विकास के मॉडल के तौर पर पेश किया. पीएम ने अपने संबोधन में साफ तौर संदेश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह वादा बनारस से ही पूरा हो रहा है और आगे भी पूरा होता रहेगा. 2024 में जीत के बाद वह देश को सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे.

फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के बाद अब भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी में जुट गई है. महानगर के महामंत्री जगदीश त्रिपाठी का कहना है कि पीएम मोदी काशी के लाल हैं और उन्होंने काशी के लिए जितना विकास का काम किया है, वह शायद पिछले किसी भी सांसद ने नहीं किया है. बनारस को साढ़े 9 सालों के अंदर प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक हजारों करोड़ों रुपये की सौगात दी. स्मार्ट सिटी बनाने के साथ ही विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण, नए स्टेडियम से लेकर नए भवनों और नए कामर्शियल कंपलेक्स की रूपरेखा, सब कुछ प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है. पीएम मोदी अब अपने तीसरे कार्यकाल में भी बनारस से चुनाव लड़ें, यही हम सभी की इच्छा है.

पीएम मोदी के इस दौरे के बाद भाजपा में एक नया जोश आ गया है. बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के साथ ही अलग-अलग लोगों से मुलाकात और बैठकों के करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी विशिष्ट जन सम्मेलन और अलग-अलग सम्मेलनों का खाका तैयार कर रही है. जनवरी के पहले सप्ताह से ही वाराणसी में विशिष्ट जन सम्मेलन के साथ ही उद्योगपति, किन्नर, महिला और व्यापारी सम्मेलन के साथ ही वकीलों और डॉक्टर के साथ भी सम्मेलन का पूरा प्लान बनाया जा रहा है. हर सप्ताह एक विशेष सम्मेलन और मुलाकात का दौर चलता रहेगा. भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता घर-घर जाकर भी अपनी उपलब्धियां को लोगों तक पहुंचाने की प्लानिंग कर चुके हैं. प्रधानमंत्री के बनारस में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करके उसे विश्व पटेल पर रखने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : काशी में पीएम मोदी का ये तोहफा एक साल से वीरान, बंद दुकानों को मालिक का इंतजार

यह भी पढ़ें : PM Modi वाराणसी दौरा; प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से की लंबी बात, किसानी का तरीका जाना

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details