वाराणसी: कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे ही लापरवाही वाराणसी में एक होलसेल दवा कारोबारी ने की है. दवा कारोबारी की रिपोर्ट 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आई थी, लेकिन उसके बाद भी इसने लगातार लोगों से संपर्क साधे रखा और अपनी दवा की दुकान पर भी जाता रहा. अब तक दवा कारोबारी के संपर्क में आने वाले 11 लोग संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से आठ मंगलवार को मिले थे और बुधवार को तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
वाराणसी में तीन लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव कई की जिंदगी खतरे में
जनपद में एक दवा कारोबारी के लापरवाही के वजह से न जाने कितने लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है. वाराणसी में इन तीन नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. पूर्व के 14 हॉटस्पॉट के अलावा इन तीन नई जगहों में भी अब हॉटस्पॉट बनाने की कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों की निरीक्षण के बाद बुधवार की शाम तक इन तीन स्थानों में कितने हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे, यह निर्धारित कर लिया जाएगा.
वाराणसी में हॉटस्पॉट की संख्या भी अब 17 हो जाएगी. दवा कारोबारी के ऊपर लापरवाही के कारण मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है. रिपोर्ट जांच के लिए भेजे जाने के बाद, क्वारंटाइन पीरियड में भी यह कारोबारी नहीं माना था और लगातार पुलिस वालों के बीच में जाकर खाने और अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण कर रहा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पर मुकदमा दर्ज किया है.
वाराणसी में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यह तीनों सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क में आए थे. इनमें से महमूरगंज के 43 वर्षीय एक दवा व्यवसायी है, जो वाराणसी से दवाई खरीदकर बिहार में सप्लाई करता है. दूसरा पुराना व्यवसायी सप्तसागर मंडी में ही पड़ोस का दुकानदार हैं. इसकी आयु 25 वर्ष हैं और ये मैदागिन के रहने वाला हैं. तीसरा 29 वर्षीय सप्तसागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी हैं और यह छोटी पियरी चौक का रहने वाला है. ये लोग पुराने पॉजिटिव व्यवसायी से संपर्क में आए थे और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
-कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी