उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रफ्तार और नशे ने ली 3 की जान, परिवार में मचा कोहराम - सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

वाराणसी में सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों कार सवार भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के जोगियापुर निवासी बताए जा रहे हैं.

सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत
सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत

By

Published : May 17, 2021, 4:35 AM IST

वाराणसी:रविवार की देर रात जंसा थाना क्षेत्र के गोराई सुमेरपुर गांव में भदोही की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों कार सवार भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के जोगियापुर निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों की शिनाख्त प्रिंस सिंह, गोलू सिंह और रोहित सिंह के रूप में की है.

रात के सन्नाटे में ग्रामीणों ने की मदद
शुरूआती जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 11:15 बजे भदोही की तरफ से तेज रफ्तार कार बनारस की तरफ आ रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.

नशे की हालत में थे युवक
हादसे के बाद कार में गंभीर हालत में पड़े तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे में मृत युवकों के परिवारजनों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया है कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और कार से भी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे तक उड़ गए.

इसे भी पढ़ें:बनारसी गुलाब की खुशबू से महकता है राष्ट्रपति भवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details