वाराणसी:रविवार की देर रात जंसा थाना क्षेत्र के गोराई सुमेरपुर गांव में भदोही की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई. तीनों कार सवार भदोही के चौरी थाना क्षेत्र के जोगियापुर निवासी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों की शिनाख्त प्रिंस सिंह, गोलू सिंह और रोहित सिंह के रूप में की है.
रात के सन्नाटे में ग्रामीणों ने की मदद
शुरूआती जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब 11:15 बजे भदोही की तरफ से तेज रफ्तार कार बनारस की तरफ आ रही थी. इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.