वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवास पर वाराणसी के फुलवरिया क्षेत्र से सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. सर्विलांस की मदद से कॉल करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर कैंट थाने की पुलिस एक सब्जी विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सब्जी विक्रेता के परिजनों का कहना है कि उनका मोबाइल चोरी हो गया था. उन्हें फंसाने के लिए पड़ोसियों ने यह शरारत की है.
कैंट थाने की पुलिस के अनुसार, गुरुवार आधी रात बाद कॉल करने वाले ने सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसकी जानकारी सीएम आवास से वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर आनन-फानन कॉल से संबंधित मोबाइल नंबर के नाम और पते की तस्दीक की गई. नाम और पते के आधार पर पुलिस फुलवरिया क्षेत्र के पहलूपुरा पहुंची और सब्जी विक्रेता को हिरासत में लिया. पुलिस की पूछताछ में सब्जी विक्रेता ने बताया कि जिस नंबर से कॉल कर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, वह उसकी बेटी का है. परिवार के अन्य लोग भी उस नंबर का इस्तेमाल करते हैं.