वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा हड़ताल होने के कारण सोमवार को पूरे दिन व रात बिजली गुल रही. इसका फायदा उठाकर चोरों ने क्षेत्र में दो मकानों से लाखों के माल चोरी कर लिए. व्यवसायियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना की जांच कर चोरों की तलाश में जुटी है.
बुद्ध नगर निवासी दो साड़ी व्यवसायियों के यहां बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. साड़ी व्यवसायी किशोर बहेल अपने घर के सामने सुनील यादव के निर्माणाधीन मकान में वाहन खड़ी करते हैं. जब मंगलवार की सुबह किसी कार्य से मोटरसाइकिल लेने सामने के लिए मकान में गए, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला. मकान में खड़े दो मोटरसाइकिल भी गायब मिली. इसके अलावा क्षेत्र में ही किशोर बहेल के मकान से 200 मीटर दूर साड़ी व गुटखा व्यवसायी प्रकाश चंद मौर्या के मकान में भी चोरों ने धावा बोलकर लगभग 50 हजार की बनारसी साड़ियां, 80 हजार का ब्लैंक चेक, एक एलईडी टीवी और 50 हजार की अन्य सामग्री उड़ा दिए.