चंदौली : जनपद के अलीनगर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को कार के अंदर खून से लथपथ अभिषेक त्रिवेदी नाम के युवक का शव मिला था. इस मामले में युवक की पत्नी सीमा त्रिवेदी ने शनिवार को बिहार निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें कि बीते शुक्रवार को अलीनगर पुलिस ने पचफेड़वा पुल पर सड़क के किनारे एक लावारिस कार खड़ी देखी गई. कार के अंदर एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा था. पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए कार में मिले कागजात के आधार पर मृतक के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी. सूचना पर पहुंचे मृत युवक के भाई आलोक त्रिवेदी ने शव की शिनाख्त अभिषेक त्रिवेदी, निवासी बिहार, जिला कैमूर के रूप में की.
मामले में भाई आलोक त्रिवेदी ने बताया कि अभिषेक त्रिवेदी (38) बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह वाराणसी के सामने घाट में अपार्टमेंट बनाकर पत्नी के साथ रह रहा था. अभिषेक पूर्व में शराब का कारोबारी था लेकिन बिहार में शराबबंदी के बाद वह वाराणसी में रहने लगा था.