उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस के गंगा रेत में टेंट सिटी बसाये जाने के लिए वीडीए ने बढ़ाये कदम, टेंडर प्रक्रिया जारी - गंगा नदी के किनारे टेंट सिटी

वाराणसी में टेंट महोत्सव की तैयारियां को लेकर विकास प्राधिकरण की तरफ से 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टेंट सिटी संचालित किये जाने कि टेंडर प्रकिया शुरू कर दी गई है. जिसकी अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 है.

etv bharat
बनारस में गंगा पार रेत में 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टेंट सिटी बनाने का प्रावधान

By

Published : Jul 21, 2022, 10:49 PM IST

वाराणसी: गंगा उस पार रेट पर होने वाले टेंट महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इसे लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है. वाराणसी शहर में विदेशी व स्थानीय पर्यटकों हेतु वर्तमान में ठहरने की कमी के दृष्टिगत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा गंगा नदी के किनारे टेंट सिटी की प्लानिंग की जा रही है. अस्सी घाट के समक्ष स्थित 100 हेक्टेयर क्षेत्रफल में टेंट सिटी मानसून के उपरान्त संचालित किये जाने का प्रावधान किया जा रहा है.


इस प्लानिंग के तहत प्राधिकरण ने 25 अप्रैल को प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से एक्प्रेशन ऑफ इन्टरेस्ट आमंत्रित किया गया था, जिसमें 05 कंपनियों यथा मेसर्स लल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात, मे. इयाक वेंचर्स प्रा. लि., अहमदाबाद, गुजरात, मे. प्रेवेज कम्यूनिकेशंस लि., अहमदाबाद, गुजरात, मे. स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, उत्तराखंड, मे. थार कैम्पस प्रा लि, नई दिल्ली की तरफ से रुचि प्रदर्शित की गयी थी.

कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में उपरोक्त कंपनियों को टेंट सिटी की स्थापना हेतु प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित किया गया तथा प्रस्तुतीकरण करने के बाद मिले सुझावों को समावेशित करते हुये परियोजना हेतु विस्तृत आरएफपी तैयार करते हुये संबंधित कंपनियों से उनके विचार लेकर निविदा जारी करने का काम किया गया है. जिसे ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए जाकर भरा जा सकता है. वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि टेंट सिटी के बनाने के लिये ई-टेंडर की वेबसाइट http://etender.up.nic.in पर जारी टेंडर को जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 है. जिसकी तकनीकी निविदाओं को दिनांक 17 अगस्त, 2022 को खोला जायेगा एवं सफल तकनीकी निविदा वाले प्रस्तावों की वित्तीय निविदा के तत्पश्चात खोला जायेगा.


यह भी पढ़ें-द्रौपदी मुर्मू ने जीता राष्ट्रपति चुनाव, मोदी-नड्डा, शाह, राजनाथ ने मुलाकात कर दी बधाई

  • परियोजना स्थल: गंगा नदी के किनारे अस्सी घाट के समक्ष
  • परियोजना क्षेत्रफल 100 हेक्टेयर
  • स्थापित किए जाने वाले टेंट की संख्या न्यूनतम 200
  • स्थापित किए जाने वाले टेंट के प्रकार
  • विला 900 वर्गफीट 10%,
  • सुपर डीलक्स 480-580 वर्गफीट 50%
  • डीलक्स 250-400 वर्गफीट 40%
  • इस टेंट सिटी में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा हेतु स्वीस कॉटेजेस (टेंटेज एकोमोडेशन), रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट डायनिंग एरिया, कान्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लॉइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल व हार्स राइडिंग अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोर्टस एक्टीविटी का स्पेस रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details