लखनऊ:वेतन भुगतान और सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर तदर्थ शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया. प्रदेशभर से आए शिक्षकों का कहना था कि वेतन के लिए शिक्षक विभाग के अधिकारियों से लेकर सरकार के मंत्रियों तक चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ भी नहीं मिल रहा है. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना कि प्रदेश के 20 से 25 जिलों में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को पिछले 11 माह से वेतन नहीं मिला है.
यूपी बोर्ड में तदर्थ शिक्षको का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के सामने रखी मांग है. निदेशक के अपील के बाद भी शिक्षकों का अनिश्चित कालीन धरना जारी है. शिक्षकों की चेतवानी, जबतक वेतन निर्गत नहीं होता धरना रहेगा जारी. संयोजक माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश राजमणि सिंह ने कहा ही डायरेक्टर माध्यमिक महेंद्र देव धरना स्थल पर आए थे. हमारे मांग पत्र को लिया उन्होंने और ऊपर तक बात करने की बात की परंतु सदर शिक्षकों की प्रतिज्ञा और संकल्प है. जब तक हमारा वेतन नहीं जा रही हो जाता तब तक हम लोग अनवरत याचना कार्यक्रम को चलाएंगे. इसलिए याचना कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा जब तक वेतन नहीं निर्गत हो जाता है. या जब तक कोई ठोस आश्वासन या लिखित आदेश हम सभी को नहीं प्राप्त हो जाता है.