उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू में T-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत

वाराणसी के बीएचयू स्थित एमपी थियेटर ग्राउंड में नेशनल दिव्यांग T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं.

etv bharat
बीएचयू में T-20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत.

By

Published : Dec 22, 2019, 5:06 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थिएटर ग्राउंड में नेशनल दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हुआ. इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ये टूर्नामेंट भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर कप्तान पद्मश्री अजीत वाडेकर की स्मृति में आयोजित किया गया है.

आयोजक समिति के सदस्य ने दी जानकारी.

दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी डॉक्टर दीपा मलिक ने किया. यह टूर्नामेंट वाराणसी में दूसरी बार आयोजित हो रहा है. इसमें ईस्ट, नॉर्थ, वेस्ट, साउथ और सेंटर कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का समापन बीजेपी सांसद और पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौतम गंभीर करेंगे.

ये भी पढ़ें: वाराणसीः 73 उग्र प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, 10 मुकदमे दर्ज और 6000 की तलाश

आयोजक समिति के सदस्य डॉ. उत्तम ओझा ने बताया कि दिव्यांग को हम असहाय समझते हैं. लेकिन उनमें भी एक हुनर होता है. हम लोगों ने नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है. अटल-अजीत मेमोरियल ट्रॉफी 2019 के लिए कुल 5 टीमों के बीच मुकाबला होगा.

टी-20 दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता 22 दिसंबर से शुरू हुई. इसका समापन 24 दिसंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में देशभर से दिव्यांग क्रिकेटर हिस्सा लेने आए हैं.
-डॉ. उत्तम ओझा, सदस्य, आयोजक समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details