वाराणसी : केदारनाथ घाटी के श्री विद्या मठ में शंकराचार्य ने चार रजत शिलाओं का शिलान्यास किया. 68 एकड़ जमीन के मानचित्र का शिलान्यास किया गया है. आज से राम मंदिर का कार्य प्रतीकात्मक रूप से शुरू हो गया है, अब बहुत जल्द मानचित्र के अनुसार मॉडल भी डेवलप किया जाएगा.
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने किया मानचित्र का उद्घाटन, कहा जल्द शुरू होगा मंदिर का काम
अयोध्या में स्वामी गोविंदाचारण आचार्य ने शिलाओं नंदा, भद्रा, पूर्णा और जया का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 67 एकड़ जमीन के मानचित्र का भी शिलान्यास हुआ.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि गुरुवार को हम लोगों ने पूर्व घोषित तारीख के अनुसार अयोध्या में स्वामी गोविंदाचारण आचार्य ने शिलाओं नंदा, भद्रा, पूर्णा और जया का शिलान्यास किया. इसके साथ ही 67 एकड़ जमीन के मानचित्र का भी शिलान्यास हुआ और गुरुवार को राम मंदिर का कार्य प्रतीकात्मक रूप से शुरू हो गया.
ज्योतिषी और शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि गुरुवार को हम लोगों ने मंदिर के मानचित्र का शिलान्यास और पूजन किया है. पहले इस मानचित्र की तर्ज पर मॉडल तैयार किया जाएगा, उसके बाद मंदिर का निर्माण होगा. आज राम मंदिर के मानचित्र का उद्घाटन किया है ताकि मॉडल बनाया जा सके. एक लकड़ी का मॉडल बनाकर हम वहां काम शुरू करेंगे. अयोध्या में जल्द राम मंदिर का काम शुरू हो जाएगा.