वाराणसी:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव से पहले हिंदू कार्ड खेल दिया है. भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ गणेश और महालक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की है. मुख्यमंत्री के इस बयान का अखिल भारतीय संत समिति ने विरोध किया है. काशी के साधु-संतों में इस बयान को लेकर काफी आक्रोश है क्योंकि नोट मदिरा की दुकान और मांसाहार की दुकान तक जाता है ऐसे में यह भगवान का अपमान है.
स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की हिंदुओं को बांटने की राजनीति और रणनीति अब काम नहीं आने वाली है. रही बात मुद्रा पर गणेश और लक्ष्मी जी की तो सेकुलर संविधान और सेकुरल देश में हम सनातन धर्मियों को इसकी कोई आवश्यकता नहीं है. हमें यह कभी भी गंवारा नहीं होगा कि मांस मदिरा की दुकान के गल्ले में इस तरह की मुद्रा पड़ी रहे. ऐसा शराब प्रेमी मुख्यमंत्री हमारे भगवान को उस स्थान तक पहुंचाना चाहता है.