वाराणसी: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राम के संबंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राम के नाम पर लोग राजनीति कर रहे हैं.
लोग राम के नाम पर कर रहे राजनीतिः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती - swami avimukteshwaranand saraswati
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राम नाम पर बयानबाजी पर नाराजगी जाहिर की है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राम के नाम पर लोग राजनीति कर रहे हैं.
केंद्र सरकार को दी नसीहत
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राम के नाम से ममता को भय लग रहा है तो दूसरे लोगों को खुशी मिलती है. पिछले कई दिनों से किसान ठंड में बैठे हुए हैं. हाड़ कंपाती ठंड का मौसम चला गया. सरकार फिर भी उनकी बात नहीं सुन रही और राम का नाम लेती है. उन्होंने कहा कि राम का नाम लेने का हक उनको है, जो पहली पुकार पर ही सड़क के बाहर निकल कर फरियादी की बात सुनें. किसानों के लिए चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि लाखों किसान मर रहे हैं. उनकी क्या हालत है और आपने सड़कों पर लोहे की कील बिछा रखी है.