उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में स्वच्छता महासंग्राम-2021 की शुरुआत, नौ लोग बने ब्रांड अंबेस्डर

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्वच्छता संग्राम-2021 शुरू किया गया. इसके तहत काशीवासियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलेगा. अभियान में नौ लोगों को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है. इसमें पद्म विभूषण, पद्मश्री, तीसरा जेण्डर एवं स्पोर्ट्स से जुड़े लोग शामिल हैं.

काशी में स्वच्छता महासंग्राम-2021
काशी में स्वच्छता महासंग्राम-2021

By

Published : Feb 15, 2021, 3:52 AM IST

वाराणसीः नगर निगम की ओर से रविवार को स्वच्छता संग्राम-2021 शुरू किया गया. इसके तहत काशीवासियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलेगा. अभियान में नौ लोगों को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है. इसमें पद्म विभूषण, पद्मश्री, तीसरा जेण्डर एवं स्पोर्ट्स से जुड़े लोग शामिल हैं. रविवार को कार्यक्रम में स्वच्छता संग्राम-2021 के लोगो का अनावरण किया गया.

काशी में स्वच्छता महासंग्राम

घाट पर आयोजन
रविवार को वाराणसी के शास्त्री घाट पर नगर निगम की ओर से स्वच्छता संग्राम-2021 प्रोग्राम का आयोजन हुआ. इसमें महापौर मृदुला जायसवाल एवं नगर आयुक्त गौरांग राठी ने अध्यक्षता की. इस दौरान संगीत क्षेत्र से पद्म विभूषण पं. छन्नू लाल मिश्र, पद्म विभूषण पं. राजन मिश्र, पं. साजन मिश्र, पद्म पं. राजेश्वर आचार्य, अध्यक्ष उप्र, संगीत नाटक एकेडमी ब्रांड एंबेस्डर चुने गए. वहीं, खेल क्षेत्र से विशेष भृगुवंशी, राष्ट्रीय बास्केट बाल खिलाड़ी, ललित उपाध्याय राष्ट्रीय हाॅकी प्लेयर, व्यवसायिक क्षेत्र से अनिल कुमार जैन संयोजक क्षय मुक्त काशी, डॉ. दीपक अस्थाना, मनीष खत्री, चित्रकार एवं किन्नर समुदाय की सलमान चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता को स्वच्छता दूत मनोनीत किया गया. इन सभी को अंगवस्त्र, मनोनयन-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

लोगो अनावरण
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को सफल बनाने के लिए नगर निगम में स्वच्छता संग्राम 2021 के लोगो का अनावरण किया गया. इस अवसर पर पीएससी बैण्ड ने उद्घोष किया. नगर निगम के साथ कार्यरत महेन्द्र सिंह गौतम, सचिव जन विकास एवं कल्याण समिति के कलाकार ज्योति शर्मा व श्रेजल गुप्ता ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की. स्वच्छता गीत पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति हुई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details