वाराणसी: जिले में एक के बाद एक कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से जिला प्रशासन चिंतित है. बीते दिनों वाराणसी में कई कोरोना के मरीज मिले थे. जिले में अब तक कुल 61 केस पाए गए हैं, जिसमें रामनगर थाना अंतर्गत सुजाबाद का एक शख्स भी शामिल है. ये शख्स सप्तसागर दवा मंडी के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज और दवा व्यवसायी के यहां कर्मचारी था.
वाराणसी में सुजाबाद क्षेत्र रेड जोन घोषित, किया गया सील
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सुजाबाद क्षेत्र में कोरोना का मरीज मिलने के बाद उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इस पूरे क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है.
सुजाबाद क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया.
रेड जोन में बदला क्षेत्र
बता दें कि ये शख्स दवा व्यपारी की दुकान पर काम करता था और बीते 24 अप्रैल को डॉक्टरों की टीम ने इसकी जांच की थी. युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र को रेड जोन और बफर जोन में तब्दील कर दिया गया है और इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है.
Last Updated : May 3, 2020, 3:13 PM IST