वाराणसी: भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के पूर्ण होने पर पूरे देश में वर्ष भर 'आजादी अमृत महोत्सव' कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और यात्रा देशभर में निकाली गईं हैं. इसी के तहत आज गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय सिंह द्वार पर आजादी अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की अखिल भारतीय कार रैली 'सुदर्शन भारत परिक्रमा' पहुंची. यहां से पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर बिहार के लिए रवाना किया.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो अक्टूबर से दिल्ली से रवाना हुई इस रैली को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झंडी दिखाकर रवाना किया था. महीने भर चलने वाले इस अभियान में देश के स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थानों से गुजरते हुए 12 राज्यों के 18 शहरों से होते हुए 7,500 किलोमीटर लंबी यात्रा को कवर किया जाएगा. रैली का आयोजन केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्वावधान में किया गया है. यह रैली 30 अक्टूबर, 2021 को नई दिल्ली के पुलिस स्मारक में समाप्त होगा.
वाराणसी पहुंची NSG की सुदर्शन यात्रा, गया के लिए रवाना
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर को रवाना हुई 'सुदर्शन भारत परिक्रमा' रैली आज वाराणसी पहुंची. यहां से कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इसको बिहार के लिए रवाना कर दिया.
NSG की सुदर्शन यात्रा वाराणसी से रवाना
इसे भी पढ़ें-काशी में मां शैलपुत्री के दर्शन को उमड़े भक्त