वाराणसी:आज भारत के लिए गौरव का दिन है. भारत ने चंद्रमा पर सफलता पूर्वक चंद्रयान-3 के मिशन को पूरा कर लिया है. इस ऐतिहासिक पल का पूरा भारत जश्न मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी अपने रंग में रंगा दिखा. चंद्रयान-3 के लैंडर के चांद पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद काशी के लोगों ने वंदेमातरम् का गान किया. इस दौरान अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान राष्ट्रगान के साथ ही आरती की गई. अस्सी घाट आज भक्ति और देशभक्ति दोनों की रंगों में रंगा नजर आया.
चंद्रयान-3 का मिशन पूरे देश के लिए एक भावनात्मक मिशन था. इसको लेकर हर कोई चिंता में था कि यह मिशन इस बार सफल हो जाए. इसके लिए एक दिन पहले ही मंदिरों आदि में हवन-पूजन कर भगवान से प्रार्थना की जाने लगी थी. इसी क्रम में वाराणसी में भी काशी के अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान मां गंगा से चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा गया था. वहीं आज इस मिशन की सफलता के बाद मां गंगा को धन्यवाद देते हुए आरती के दौरान राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में मरीजों के खाने में निकले कीड़े, प्रिंसिपल ने बैठाई जांच
Watch Video: चंद्रयान-3 की सफलता के बाद गंगा आरती में गूंजा वंदे मातरम्, भक्ति के साथ दिखी देशभक्ति - Chandrayaan landing on moon
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में राष्ट्रगान भी हुआ. इस दौरान अस्सी घाट आज भक्ति और देशभक्ति दोनों की रंगों में रंगा नजर आया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 23, 2023, 10:35 PM IST
हर-हर महादेव और भारत माता की जय : वाराणसी शहर आज देशभक्ति में डूबा नजर आया. अस्सी घाट पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां पर आए श्रद्धालुओं ने चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद मां गंगा और बाबा विश्वनाथ का पूजन कर धन्यवाद दिया. इस दौरान आरती की शुरुआत के पहले श्रद्धालुओं ने वंदेमातरम् गाया. गंगा समिति के सदस्य बद्री विशाल ने बताया कि हम सभी ने मोक्षदायिनी मां गंगा से यहां के सभी लोगों ने प्रार्थना की थी कि हे मां! आज चांद पर चंद्रयान की सफलतापूर्वक लैंडिंग हो जाए. आज काशी के घाट हर-हर महादेव और भारत माता की जय के जयकारों से गूंज उठे.
देश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल:बद्री विशाल ने बताया कि मोक्षदायिनी मां गंगा ने हम लोगों की बात सुनी. उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों को आशीर्वाद दिया. आज सफल तरीके से चंद्रयान की चांद पर लैंडिंग हो गई. आज पूरे विश्व में भारत का नाम गूंज रहा है. हमारे प्रधानमंत्री ने ब्रिक से देश के लोगों को संबोधित किया है. वहीं समिति सदस्य आशुतोष ने बताया कि आज चंद्रयान सफलतापूर्वक चांद पर उतर गया है. इस खुशी में राष्ट्रीय गीत गाया गया. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को दीए देकर आतरी समर्पित की गई. ये हमारा गौरवान्वित करने वाला समय है. भारत के वैज्ञानिकों ने बहुत ही बड़ा काम किया है. इससे देश के साथ ही हमारा भी सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.
यह भी पढ़े-वकालत के पेशे की छवि खराब करने वालों पर यूपी बार काउंसिल कसेगी शिकंजा