उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव हुआ रोमांचक - छात्र संघ चुनाव

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव रोमांचक मोड़ में पहुंच गया है. 40 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने से मुकाबला अब सीधी टक्कर का हो गया है. चार पदों के लिए चुनाव 11 अप्रैल को होना है.

छात्र नेता
छात्र नेता

By

Published : Apr 8, 2021, 3:05 PM IST

वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव रोमांचक हो गया है. चार पदों के लिए होने वाले इस चुनाव में 40 छात्रों के नाम वापस लेने से मुकाबला अब सीधी टक्कर का हो गया है. अब मैदान में केवल अखिल विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के उम्मीदवार रह गए हैं. इन चार पदों के लिए चुनाव 11 अप्रैल को होना है.


चार पदों के लिए इन प्रत्याशियों में सीधी टक्कर
40 छात्रों के नाम वापस ले लेने से अब मुकाबला आमने-सामने का हो गया है. छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए अजय कुमार दुबे और कृष्ण मोहन शुक्ला आमने-सामने होंगे, जबकि महामंत्री पद के लिए गौरी शंकर गंगेल और शिवम चौबे के बीच मुकाबला होगा. पुस्तकालय मंत्री के लिए आशुतोष कुमार मिश्र और विवेकानंद पांडेय, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत मोहन शुक्ला और चंद्रमौली तिवारी आमने-सामने होंगे.

निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर सुधाकर मिश्र ने बताया कि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल थी और आखिरी दिन 40 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. अध्यक्ष पद के लिए 10, उपाध्यक्ष पद के लिए 12, महामंत्री पद के लिए 11 और पुस्तकालय मंत्री पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया.

पढ़ें:राज्यमंत्री ने लगाई पब्लिक चौपाल, हल हुई लोगों की समस्याएं

प्रोफेसर सुधाकर मिश्रा ने बताया कि चार पदों के लिए कुल 66 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें से 48 उम्मीदवारों के पर्चे वैध मिले. उन्होंने बताया कि संकाय प्रतिनिधि के लिए एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है. इस प्रकार 19 उम्मीदवार छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए मैदान में है. 19 में से 3 निर्विरोध हैं, बाकी 16 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details