वाराणसी: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार और हत्या जैसी गंभीर वारदातों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में बदायूं में महिला के साथ जघन्य अपराध की वारदात को अंजाम देने की घटना के बाद महिलाओं के बीच फिर से डर का माहौल बढ़ गया है. वाराणसी के अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने बदायूं केस की पीडिता को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. बदायूं घटना को लेकर छात्राओं में आक्रोश देखा गया. छात्राओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए.
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार
इस संबंध में छात्रा प्रियंका प्रजापति ने कहा कि वह बदायूं कांड की पीड़िता को श्रद्धांजलि दे रही हैं और न्याय की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना साधारणतः कम उम्र की महिलाओं के साथ ही घटित होती है, मगर अब तो अधिक उम्र की महिलाओं के साथ इस प्रकार की घटना का होना चिंता का विषय है. जिसके कारण महिलाओं के परिजन अब दहशत में है. प्रियंका ने बताया कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में ज्यादातर लोग समाज के डर के कारण सामने नहीं आ पाते, इसलिए सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.