वाराणसीः जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात छात्रों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार को बंद करके प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स और पीएसी मुख्य द्वार पर पहुंच गई. देर रात एसपी सिटी विकास चंद त्रिपाठी के समझाने पर छात्रों ने मुख्य द्वार खोल दिया. छात्रों के कहना है कि पुलिस के चेकिंग के दौरान एक छात्र के कमरे में कट्टा मिला पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. गौरतलब है कि एक हॉस्टल में 12 फरवरी को गोली चली थी, जिस मामले की जांच चल रही है. मामले में आरोपी छात्र का ही वीडियो भी बताया जा रहा है.
वीडियो वायरल
इसके साथ ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह कमरा नंबर 110 का बताया जा रहा है. वीडियो के अनुसार यहां पर एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. मामले से संबंधित छात्र के हाथ में पिस्टल लेकर एक फोटो भी छात्रों द्वारा वायरल किया जा रहा है.
12 फरवरी को चली थी गोली
कैंपस के बिड़ला सी हॉस्टल में 12 फरवरी को छात्रों में विवाद हुआ. इसके बाद हॉस्टल में रहने वाले ही एक छात्र ने मुकेश पांडेय नामक छात्र पर फायरिंग की थी. पीड़ित छात्र जान बचाकर भागा और पुलिस में लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.