उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू हॉस्टल में कट्टा मिलने का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन - controversy in kashi hindu university

वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात छात्रों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार को बंद करके प्रदर्शन किया. छात्रों का दावा है कि एक छात्र के रूम में कट्टा और कारतूस मिला है पर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही. छात्र इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल कर रहे हैं.

बीएचयू हॉस्टल
बीएचयू हॉस्टल

By

Published : Feb 18, 2021, 5:12 AM IST

वाराणसीः जिले के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात छात्रों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार को बंद करके प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स और पीएसी मुख्य द्वार पर पहुंच गई. देर रात एसपी सिटी विकास चंद त्रिपाठी के समझाने पर छात्रों ने मुख्य द्वार खोल दिया. छात्रों के कहना है कि पुलिस के चेकिंग के दौरान एक छात्र के कमरे में कट्टा मिला पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. गौरतलब है कि एक हॉस्टल में 12 फरवरी को गोली चली थी, जिस मामले की जांच चल रही है. मामले में आरोपी छात्र का ही वीडियो भी बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल
इसके साथ ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह कमरा नंबर 110 का बताया जा रहा है. वीडियो के अनुसार यहां पर एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. मामले से संबंधित छात्र के हाथ में पिस्टल लेकर एक फोटो भी छात्रों द्वारा वायरल किया जा रहा है.

12 फरवरी को चली थी गोली
कैंपस के बिड़ला सी हॉस्टल में 12 फरवरी को छात्रों में विवाद हुआ. इसके बाद हॉस्टल में रहने वाले ही एक छात्र ने मुकेश पांडेय नामक छात्र पर फायरिंग की थी. पीड़ित छात्र जान बचाकर भागा और पुलिस में लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

लगाया गंभीर आरोप
मयंक ने आरोप लगाया कि बिरला छात्रावास में मुकेश पांडेय नाम के छात्र ने बिलासी में पढ़ने वाले छात्रों पर गोली चलाई थी और उसके बाद सभी लोगों पर फर्जी मुकदमा किया. छात्र अपराधी प्रवृत्ति का है. इसके ऊपर पहले से भी अपराधी मुकदमा दर्ज है. उसका हथियार के साथ एक फोटो है, जिसको हम लोगों ने भेलूपुर क्षेत्र अधिकारी और वाराणसी एसएसपी के साथ बीएचयू को भी भेजा है.

मयंक ने बताया बुधवार को बीएचयू प्रॉक्टोरियल टीम के साथ पुलिस ने कमरा नंबर 110 चेक किया. उन्होंने बोला कि कमरे में कुछ नहीं मिला. सुरक्षा अधिकारी और एक प्रोफेसर ने बात की. फिर हम लोग रूम में गए तो एक प्लास्टिक के बैग में से कट्टा और कारतूस मिला. बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग वहां से चले गए और अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. हमारी यही मांग है कि जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी हो.

ये बोली पुलिस
एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया बीएचयू छात्रावास में छात्रावासों के ग्रुप में पूर्व में कुछ विवाद हुआ था. छात्र गेट पर आ गए. बीएचयू प्रपोजल बोर्ड के लोग और पुलिस प्रशासन के लोग यहां पर मौजूद हैं. छात्रों से बात करके गेट खुलवा दिया गया. इसमें सारे फैक्ट कलेक्ट किए जा रहे हैं. जो भी वैधानिक कार्रवाई है, जल्द से जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details