उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र के साथ मारपीट, धरने पर बैठे स्टूडेंट

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में एक बार फिर मारपीट की घटना सामने आयी है. कॉलेज के छात्रों ने एक छात्र के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट की है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीड़ित छात्र धरने पर बैठ गया है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र

By

Published : Aug 29, 2021, 4:50 PM IST

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में एक बार फिर मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित छात्र बीएचयू के प्रॉक्टर ऑफिस में धरने पर बैठे हैं. भगत सिंह मोर्चा से संबंधित छात्र ने अराजक तत्वों पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठ गए हैं. मारपीट में छात्र को मामूली चोट आई है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.

आपको बता दें, पिछले गुरुवार को देर रात बिरला हॉस्टल और राजा राममोहन राय हॉस्टल के लड़कों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई थी. इस मामले की अभी जांच चल ही रही है कि विश्वविद्यालय में एक और घटना हो गई. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय में पीएसी तैनात कर दी गई है. वहीं इस तरह की घटनाएं विश्वविद्यालय प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठा रही है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र

छात्र ने सुनाया आप बीती
पीड़ित छात्र सुमित ने बताया कि वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीए थर्ड ईयर का छात्र है. अपने हॉस्टल से निकलकर कैंपस के ही चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. वे लोग वहां पर बैठकर बातचीत कर रहे थे. वहां पर तीन चार लोग पहले से भी बैठे हुए थे, इसी दौरान उन्होंने पूछा सुमित कौन है. जिस पर उसने बताया कि मैं हूं, जिसके बाद वे लोग उसे धमकी देने लगे.


इसे भी पढ़ें-National Sports Day 2021: हॉकी के ‘जादूगर’ ध्यानचंद की जंयती पर उठी भारत रत्न देने की मांग


पीड़ित छात्र का कहना था कि कुछ ही देर में लोग मुझे मारना शुरू कर दिए. मारपीट करने वालों में एक बीएचयू प्रोफेसर के लड़के हैं, उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. और एक दूसरा सत्यनारायण रघुवंशी नाम का छात्र है. इन दोनों लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. छात्र सुमित का कहना था कि ऐसा हमारे साथ इसलिए हुआ है, क्योंकि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ या बस रुकी होती है, तो वे लोग इसका विरोध करते हैं. वे छात्र हित के लिए कार्य करते हैं. पीड़ित छात्र का कहना था कि वो विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details