उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः अचानक मंडुवाडीह थाना पहुंचे एसएसपी, मामलों का त्वरित निस्तारण करने का आदेश - एसएसपी ने किया थाने का निरीक्षण

यूपी के वाराणसी जिले में एसएसपी ने मंडुवाडीह थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की. साथ ही पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. भूमि विवादों को त्वरित निस्तारण करने के आदेश भी दिए.

etv bharat
थाने का निरीक्षण करते एसएसपी.

By

Published : Oct 3, 2020, 3:09 AM IST

वाराणसीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में एसएसपी अमित पाठक ने मंडुवाडीह थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की और पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान मंडुवाडीह थाना प्रभारी को थाने में न पाकर, कार्यालय में बैठे पुलिसकर्मी को थाना प्रभारी को बुलाने के लिए निर्देशित किया. साथ ही साथ मंडुवाडीह थाने में आने वाले सभी चौकी प्रभारियों को भी तलब किया.

इस दौरान एसएसपी अमित पाठक ने थाने में रखे फाइलों की जांच की. वहीं कप्तान ने भूमि विवाद से संबंधित पक्षों को थाने पर बुलवाकर पूछताछ की. इस दौरान कप्तान अमित पाठक ने पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि भूमि विवाद संबंधी मामलों का शीघ्र निस्तारण करें. एसएसपी द्वारा थाने में निरीक्षण के समय कई पुलिसकर्मी अपनी टोपी वर्दी दुरस्त करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details