उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में PM Modi को दिए जाएंगे ये खास तोहफे - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं. वह वाराणसी को कई सौगातें देंगे. ऐसे में पीएम मोदी को भी खास तोहफे भेंट किए जाएंगे. चलिए जानते इस बारे में.

Etv bharat
कल बनारस में प्रधानमंत्री मोदी को दिए जाएंगे खास तोहफे, शिक्षा समागम में मां सरस्वती की खास प्रतिमा और जरी जरदोजी से तैयार खास दुपट्टे से होगा पीएम का स्वागत

By

Published : Jul 6, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 7:48 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा बनारस के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. 1800 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र को देने वाले हैं. प्रधानमंत्री शिक्षा समागम कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे. स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री को मुलाकात करनी है. ऐसे में प्रधानमंत्री के लिए कुछ खास तोहफे बनारस के शिल्पियों और बुनकरों ने तैयार किए हैं.

काशी अपनी शिल्प कला और बुनकरी के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है और हाल ही में जी सात देशों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने दुनिया के साथ राष्ट्र अध्यक्षों को काशी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के जीआई उत्पादों एवं ओडीओपी उत्पादों को गिफ्ट करके एक नया चलन शुरू किया है. यही वजह है कि कल वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे पर उन्हें इन्हीं जीआई प्रोडक्ट का खास तोहफा देने की तैयारी की गई है.

इस बारे में पद्मश्री सम्मानित और जीआई विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि काशी की हस्तकला को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्हीं के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए काशी के शिल्पियों ने प्रधानमंत्री के लिए खास तोहफे तैयार किए हैं. हस्तशिल्प से तैयार धातु शिल्प और बुनकर बिरादरी की तरफ से अंग वस्त्र को खास तरीके से बनाया गया है. इसे शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जा चुका है.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा समागम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को केसरिया बनारसी वस्त्र पर मैरून कलर के रेशम से जरदोजी का काम वाला खास उपहार दिया जाएगा. इसे लोहता के चंदापुर निवासी युवा महिला शिल्पकार तरन्नुम और रहनुमा ने तैयार किया है. इसके अलावा पंचधातु की मां सरस्वती की 15 इंच ऊंची प्रतिमा को कसेरा महासभा के महामंत्री मनोज सिंह और स्टेट अवार्ड अनिल कसेरा ने तैयार किया है. इसे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया जाएगा.

इसके अतिरिक्त संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जरदोजी से निर्मित खेलो इंडिया के लोगों के साथ विभिन्न प्रकार के पारंपरिक भारतीय खेलों की आकृतियों वाला खास दुपट्टा भेंट किया जाएगा. इसे लोहता की बुनकर शहाना वारसी एवं नगमा ने तैयार किया है. पीएम को एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भी एक अलग अंग वस्त्र दिया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 7, 2022, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details