वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा बनारस के लिए बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. 1800 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र को देने वाले हैं. प्रधानमंत्री शिक्षा समागम कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे. स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री को मुलाकात करनी है. ऐसे में प्रधानमंत्री के लिए कुछ खास तोहफे बनारस के शिल्पियों और बुनकरों ने तैयार किए हैं.
काशी अपनी शिल्प कला और बुनकरी के लिए पूरे विश्व में जानी जाती है और हाल ही में जी सात देशों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने दुनिया के साथ राष्ट्र अध्यक्षों को काशी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के जीआई उत्पादों एवं ओडीओपी उत्पादों को गिफ्ट करके एक नया चलन शुरू किया है. यही वजह है कि कल वाराणसी में प्रधानमंत्री के दौरे पर उन्हें इन्हीं जीआई प्रोडक्ट का खास तोहफा देने की तैयारी की गई है.
इस बारे में पद्मश्री सम्मानित और जीआई विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि काशी की हस्तकला को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्हीं के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए काशी के शिल्पियों ने प्रधानमंत्री के लिए खास तोहफे तैयार किए हैं. हस्तशिल्प से तैयार धातु शिल्प और बुनकर बिरादरी की तरफ से अंग वस्त्र को खास तरीके से बनाया गया है. इसे शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जा चुका है.