वाराणसी: पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन के विराम के बाद सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में चार-पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि डीजल का दाम 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ऐसे में विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी विरोध जाहिर कर रही हैं.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सपाइयों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. सपा के कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथ में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पोस्टर में लिखा हुआ था कि मोदी जी आपने यह क्या कर डाला पेट्रोल से महंगा डीजल कर डाला. बता दें कि ऐसा पहली बार देखा गया जब डीजल के दाम कई शहरों में पेट्रोल से ज्यादा हो गया है.
इसके साथ ही सपाइयों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सपाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया. इस दौरान सपा नेता अमन यादव ने कहा कि यह सरकार जनता विरोधी है. वैश्विक महामारी से पहले ही लोग परेशान हैं, ऐसे में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा कर लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है.