उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सपा कार्यकर्ताओं ने की आईएएस की पत्नी की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग - ias wife murder case

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सितंबर को आईएएस की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में सीबीआई जांच को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता.

By

Published : Sep 7, 2019, 9:36 PM IST

वाराणसी: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सितंबर को आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनिता सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते अधिवक्ता रविकांत विश्वकर्मा.
क्या है मामला
  • मामला जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत रविंद्रपुरी वाराणसी के सांसद के जनसंपर्क कार्यालय का है.
  • कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे.
  • सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • सपा कार्यकर्ताओं ने शंख बजाकर सो रही सरकार को जगाने का प्रयास किया और ज्ञापन सौंपा.
  • उनका कहना है कि यह दुर्घटना नहीं मौत है, सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए.

इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर: जिला अस्पताल में डॉक्टर नदारद, परेशानी झेल रहे मरीज

जिस तरह लखनऊ के आईएएस उमेश सिंह की पत्नी अनीता की मौत हुई है. यह कोई मौत नहीं बल्कि हत्या है. हम वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर आए हैं और हम यह चाहते हैं कि इस हत्या की सीबीआई जांच हो और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
-रविकांत विश्वकर्मा, अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details