वाराणसी: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सितंबर को आईएएस उमेश प्रताप सिंह की पत्नी अनिता सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
- मामला जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत रविंद्रपुरी वाराणसी के सांसद के जनसंपर्क कार्यालय का है.
- कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे.
- सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- सपा कार्यकर्ताओं ने शंख बजाकर सो रही सरकार को जगाने का प्रयास किया और ज्ञापन सौंपा.
- उनका कहना है कि यह दुर्घटना नहीं मौत है, सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए.