वाराणसी: सिगरा के जय प्रकाश नगर में बीजेपी नेता की हत्या के मामले ने पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार देर रात बीच-बचाव में मनबढ़ों ने बीजेपी नेता की पीट- पीटकर हत्या कर दी थी. भाजपा के बुजुर्ग नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या को लेकर मृतक के छोटे बेटे ने पूरी आपबीती सुनाई है.
पिता का शव घर पर पहुंचने के बाद छोटे बेटे रूद्रेश ने बताया कि घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर शराब और बीयर का ठेका है. कल रात गैंग नंबर 307 के सरगना छित्तूपुर निवासी मंटू सरोज और राहुल सरोज अपने दो साथियों के साथ नशे में शराब ठेके के पास उपद्रव कर रहे थे. उपद्रव को देख कर हमारे भाई राजकुमार चारों के पास गए और उन्हें वहां से जाने को कहने लगे. उस पर चारों उन्हें धमकी देते हुए चले गए. इस घटना के कुछ देर बाद मंटू, राहुल और अभिषेक 30 से 40 लड़कों के साथ हॉकी-रॉड और लाठी-डंडे से लैस होकर आए. मंटू, राहुल और अभिषेक ने अपने साथ के लड़कों को ललकारते हुए कहा कि राजकुमार को मार डाल. तीनों के ललकारने पर सभी ने राजकुमार पर हमला शुरू कर दिए और वह चीखते हुए सड़क पर गिर पड़ा.
घटना के बारे में बताते मृतक बीजेपी नेता के बेटे रुद्रेश. इसी दौरान किसी ने पिता को बताया कि राजकुमार को कुछ लोग मार रहे हैं. पशुपतिनाथ सिंह भाग कर घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद हमलावर उन पर टूट पड़े. इतना जबरदस्त शोर शराबा और गाली गलौज हो रही थी कि लोग अपने घरों के दरवाजे खिड़कियां बंद करने लगे और मामला तेजी से बिगड़ता चला गया. इस घटना को हमने, सिद्धार्थ सिंह और सौरभ सिंह ने देखा लेकिन बदमाशों के दुस्साहस के कारण पिता और भाई को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. बदमाश जब हॉकी-रॉड और लाठी-डंडा लहराते हुए चले गए तो भाई और पिता को लेकर हम बीएचयू ट्रॉमा सेंटर गए. डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया और भाई का उपचार जारी है.
बता दे कि छोटे बेट रूद्रेश की तहरीर पर मंटू सरोज, राहुल सरोज, अभिषेक, अनूप सरोज, दिनेश पाल, सुरेश सरोज, गणेश, आर्यन सरोज, श्याम बाबू, सूरज, विशाल राजभर, विकास राजभर, मनीष पांडेय, पवन, साहिल, संदीप गुप्ता, रमेश पर बलवा, धमकी, हत्या का प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंःबरेली में कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, किस्त भरने का दबाव बना रहे थे बैंक कर्मचारी