वाराणसी : नगर निगम में आम जनता से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के साथ ही अलग-अलग तरह के टैक्स चुकाने और कई अन्य कार्यों के लिए भाग दौड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब हर काम एक ही जगह संभव हो पाएगा. इसके लिए नगर निगम ने शुक्रवार को सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत कर दी. सीएसआर फंड से नगर निगम ने एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया है, जो अलग-अलग टैक्स को एक ही विंडो से जोड़कर एक ही जगह पर भुगतान करने का काम करेगा. इसके अलावा कई अन्य तरह के काम भी एक जगह एक ही विंडो से संभव हो पाएंगे, जो पब्लिक के लिए बड़ी राहत की बात है.
सभी तरह के कर अब एक जगह होंगे जमा: इस संदर्भ में वाराणसी नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम ने आमजनों के लिये सिंगल विंडो सिस्टम का निर्माण किया है. जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक अपना टैक्स ऑनलाइन और नगर निगम मुख्यालय स्थित सिंगल विंडो सिस्टम काउन्टर पर जमा कर सकता है. संदीप ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी पहला नगर निगम बना है, जो सिंगल विंडो प्रणाली के तहत काम करने की शुरुआत कर रहा है. कोटक महिन्द्रा बैंक की तरफ से इन काम के लिए साफ्टवेयर एवं आवश्यक कम्प्यूटर उपकरणों को नगर निगम को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है. बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से कोई भी नागरिक लाइसेंस, हास्पिटल, नर्सिंग होम, बीयर शाप, शराब दुकान, मैरिज हाल, बारात घर, जन्म-मृत्यु, विज्ञापन, रोड कटिंग आदि से जुड़े कर घर बैठे ऑनलाइन या सिंगल विन्डो के माध्यम से जमा कर सकता है.
लोगों को होगी सहूलियत :संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने के बाद अब नगर वासियों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर दाखिल खारिज सहित निगम से जुड़े कार्यों के लिए अलग-अलग पटल से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. वह एक ही वेबसाइट www.singlewindowvnn.org के जरिए आवेदन कर सकेंगे और नगर निगम में आकर एक ही जगह से सारी चीजों को ऑपरेट कर पाएंगे. जिससे उन्हें भी आसानी होगी और नगर निगम को भी अलग-अलग जगह या काम नहीं करना होगा.