वाराणसी:शिव की नगरी काशी में शिवरात्रि की धूम देखने को मिली है. श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में 31वें शिवरात्रि संगीत समारोह का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय संगीत महोत्सव में सोमवार को सुर-लय-ताल की त्रिवेणी से अंध विद्यालय झंकृत हो उठा.
शिवरात्रि संगीत समारोह का आयोजन सेठ किशोरीलाल जालान सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में किया गया है. सुप्रिया शाह ने पहली प्रस्तुति में राम मारू विहग में अलाप से सबके मन जीत लिए. उसके बाद उन्होंने भजन जय शिवशंकर, जय गंगाधर की धुन सुनाकर विराम दिया. साथ में पण्डित ललित कुमार ने तबले पर, अरुणिमा मिश्रा ने तानपुरे पर, हरिप्रसाद पौडीयाल ने बांसुरी पर और मजीरे पर राजश्री नाथ ने संगीत किया.