उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: शिव बारात में छाया देशभक्ति का रंग, दिखाया गया एयरस्ट्राइक का लाइव डेमो - banaras

महाशिवरात्रि के मौके पर पूरा दिन देवाधिदेव महादेव की नगरी शिव की भक्ति में डूबी नजर आई. शाम होते-होते शिव की भक्ति के साथ देश भक्ति का रंग भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता दिखाई दिया.

mahashivratri

By

Published : Mar 5, 2019, 5:55 AM IST

वाराणसी: महाशिवरात्रि पर निकलने वाली पारंपरिक शिव बारात में चेहरा सजाए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग को दूल्हे के रूप में प्रस्तुत किया गया. वहीं देश भक्ति का जज्बा जगाते हुए पुलवामा में शहीद हुए जवानों का बदला लेते हुए एयरफोर्स की तरफ से पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई का भी लाइव डेमो दिया गया.

एयरस्ट्राइक का लाइव डेमो.

पूरा दिन हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुजरने वाली गाड़ी इस समय भारत माता की जय और हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रही है. महामृत्युंजय मंदिर से काशी विश्वनाथ मंदिर तक निकलने वाली पारंपरिक शिव बारात में भगवान शिव के साथ भूत, प्रेत, पिशाच के रूप में भव्य झांकी को सजाया गया है. इस झांकी में इस बार कुछ खास भी है.

भारत का पराक्रम पेश करने वाले सैनिकों की स्मृति में झांकी सजाई गई है. एक विमान के साथ सेना के जवान पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करते दिख रहे हैं. रंगभूमि नाट्य संस्था की तरफ से आयोजित इस सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी देखने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ भी उमड़ रही है.

लोग इस मूवमेंट को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आ रहे हैं. बारात में बड़ी संख्या में विदेशियों की भी मौजूदगी है. काफी लंबे वक्त से निकलने वाली इस शिव बारात में हर साल कुछ न कुछ खास होता है. इस बार पाकिस्तान पर हुई एयर सर्जिकल स्ट्राइक की इस अद्भुत झांकी को सजाकर शिव भक्ति के साथ देश भक्ति की प्रस्तुति भी जबरदस्त तरीके से दी गई है.

सबसे बड़ी बात यह है कि स्थिति को देखकर हर कोई अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. इस सर्जिकल स्ट्राइक की प्रस्तुति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डायलॉग के साथ कई फिल्मों के डायलॉग को भी डाला गया है, जिसकी वजह से यह पूरा दृश्य वास्तविक लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details