उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस की बकरा मंडी में डेढ़ लाख का शेरा बना आकर्षण का केंद्र

बनारस में बकरीद त्योहार को देखते हुए बकरा बाजार सजा. यहां बकरा 7 हजार से लेकर डेढ़ लाख तक बिके. बनारस के बकरा मंडी में डेढ़ लाख का शेरा आकर्षण का केंद्र रहा.

etv bharat
बनारस बकरा मंडी

By

Published : Jul 9, 2022, 10:42 AM IST

वाराणसी:पूरे देश में मुस्लिम समुदाय कुर्बानी का पर्व बकरीद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा. ऐसे में बनारस में सजी बकरा मंडी की रौनक नज़र आयी. वाराणसी के विभिन्न स्थानों पर बकरा मंडी लगायी गयी. जिले के भेलूपुर स्थित ललिता सिनेमा हॉल के मैदान में बकरा मंडी लगाया गयी थी. जहां पर शेरा नाम का बकरा आकर्षण का केंद्र रहा. ये बनारस का सबसे महंगा बकरा माना जा रहा है.

बनारस के बकरा मंडी में डेढ़ लाख का शेरा बना आकर्षण का केंद्र
इस बकरा मंडी में कानपुर, इटावा, फतेहपुर, आजमगढ़, बिहार, राजस्थान, अमृतसर, सिरोही और अन्य स्थानों से व्यपारी बकरो लेकर पहुंचे. बकरों की कीमत सात हजार रुपये से शुरू होकर डेढ़ लाख रुपये तक है. इसमें पंजाब नस्ल के 3 बकरे सबसे महंगे नज़र आये. शेरा बकरा डेढ़ लाख रुपए का था, वहीं, लालू बकरे 1 लाख 20 हज़ार और कालू बकरे की कीमत 1 लाख रुपये थीइसे भी पढ़े-बकरीद के लिए सजा बकरा बाजार, ढाई लाख तक के बकरे बिके


गुलाब मोहम्मद हुसैन ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से आया है. यह बकरे पंजाब और अमृतसर से लाए गए है. मैं बकरों का व्यापारी हूं. वेट के हिसाब से बकरों की कीमत तय की गई है. सबसे महंगे बकरे की बात करें तो उसका नाम शेरा है. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है. इसका वेट 120 किलो ग्राम है. ढाई साल से लेकर 3 साल की उम्र के बकरे हैं. लालू बकरा 100 किलो का है तो कल्लू बकरा 95 किलो का है. बकरो की बहुत ज्यादा डिमांड है. इस नस्ल के बकरे पहली बार बनारस मंडी में उतारे गए हैं. बनारस के लिए नायाब चीज़ है. बकरे की मांग है लेकिन इनकी सही कीमत मिलने पर बेचा जाएगा.

सफीक ने बताया कि मंडी में सब बकरे अच्छे हैं. लेकिन यह बकरा सबसे ज्यादा अच्छा है. आकर्षक का केंद्र है. इसकी हाइट अन्य बकरों से काफी ऊंची है. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपया बताया जा रहा है. यह बकरा पूरे मंडी में इकलौता ऐसा बकरा है. जो सबसे सही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details