वाराणसीःफिल्म आदिपुरुष को लेकर पूरे भारत में विवाद जारी है. फिल्म के दृश्य और डॉयलाग को लेकर रिलीज के बाद से ही इसका विरोध किया जा रहा है. आलम यह है कि फिल्म से कुछ दृश्य को हटाने के लिए कोर्ट में भी याचिका लगा दी गई. बीते 2 दिन से ट्विटर पर आदिपुरुष टॉप ट्रेंडिग में बनी हुई है. वहीं, जिन लोगों ने फिल्म की टिकट एडवांस में बुक करा ली थी, वह अब उसे कैंसिल करा रहे हैं. तमाम हिंदू और धार्मिक संगठन फिल्म के डायरेक्टर पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. शनिवार को ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, 'आदिपुरुष फिल्म से हमारी आस्था को खंडित कर रहे हैं. आप पैसे देकर पाप न खरीदें.'
दरअसल, ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती काशी में प्रवास कर रहे हैं. शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आदिपुरुष नाम से आई फिल्म भारत की सनातन आस्था पर प्रहार है. इसमें पौराणिक सन्दर्भों को अश्लीलता के साथ चित्रित किया गया है. यह भारत के महान आदर्शों के चरित्र के साथ खिलवाड़ है. इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.