उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तरीके से बेचे जा रहे शराब की दुकान पर एसडीएम का छापा

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्ण नगर में देसी शराब के हेरा फेरी कि सूचना एसडीएम राजातालाब को मिली तो तड़के भोर में ही एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने छापेमारी कर दी जहां से कई मात्रा में देसी शराब के स्टॉक बरामद किये गये.

By

Published : Jul 24, 2019, 3:35 PM IST

एसडीएम का छापा

वाराणसी: रोहनिया थाना अंतर्गत कृष्णा नगर में देसी शराब के हेरा फेरी कि सूचना एसडीएम राजातालाब को मिली तो तड़के भोर में ही एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह ने छापेमारी कर दी छापेमारी की तो पता चला कि शराब को किसी ढाबे से भेजा जा रहा है यही नहीं जब स्टॉक की जांच की गई तो स्टॉक से ज्यादा माल दुकान में मिला वहीं पैसों का भी बड़ा हेरफेर देखने को मिला है.

जानकारी देती एसडीएम अमृता सिंह

क्या है पूरा मामला-

  • वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत कृष्णा नगर का है.
  • शराब के हेर फेर की सूचना एसडीएम राजातालाब अमृता सिंह को मिली.
  • मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए तड़के 5:00 बजे भोर में रोहनिया के एक देसी शराब की दुकान पर छापेमारी की.
  • दुकान से शराब को किसी ढाबे से भेजा जा रहा है.
  • जब स्टॉक की जांच की गई तो सबसे ज्यादा माल दुकान में मिला.
  • वहीं पैसों का भी बड़ा हेरफेर देखने को मिला है .

सूचना मिली थी कि देशी शराब की लाइसेंसी दुकानों में जो टाइमिंग है शराब बेचने की उसके इतर होकर भी शराब बेची जा रही है हमने तड़के भोर में छापेमारी की तो काफी मात्रा में स्टॉक बरामद हुआ है मामले की कार्यवाई के लिये हमने आबकारी विभाग को सूचना दे दी है. जल्द ही इसपर कार्यवाई की जायेगी.
-अमृता सिंह, राजातालाब एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details