उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में कबाड़ व्यापारी का शव फंदे लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - डीसीपी गोमती विक्रांत वीर

वाराणसी में कबाड़ व्यापारी की हत्याकर शव को फंदे के सहारे दुकान के बाहर लटका दिया गया. सूचना पर पहुंचे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट (Varanasi Police Commissionerate) के डीसीपी गोमती विक्रांत वीर ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Dec 7, 2022, 12:28 PM IST

वाराणसी:राजातालाब थाना (Rajatalab Police Station) क्षेत्र में एक कबाड़ दुकानदार की हत्या कर दी गई. शव कार की सीट बेल्ट के फंदे के सहारे टिनशेड से लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम और डीसीपी गोमती जोन विक्रांत दुबे भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

बता दें कि राजातालाब थाना के कबाड़ व्यापारी दिलीप गुप्ता (25) अपने चाचा संतोष के साथ मिलकर कबाड़ का व्यापार करते थे. बुधवार सुबह संतोष को अपनी कबाड़ की दुकान में खड़े वाहनों को कहीं भेजना था. इसलिए वह सुबह सुबह जल्दी दुकान पहुंच गए. जब वह दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. दुकान में ही उनके भतीजे दिलीप का शव फंदे के सहारे लटका हुआ था. इस पर उन्होंने शोर मचाया और तत्काल घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि दिलीप को बुरी तरह मार-पीटकर फंदे से लटका कर उसकी हत्या कर दी गई है.

सूचना पर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट (Varanasi Police Commissionerate) के डीसीपी गोमती विक्रांत वीर (DCP Gomti Vikrant Veer), एसीपी अंजनी कुमार राय सहित डॉग स्क्वायड की टीम व फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे. डीसीपी ने बताया कि इस घटना के संबंध में परिजनों से जानकारी ली जा रही है. इस मामले की छानबीन हर तरीके से की जाएगी. मृतक के कॉल डिटेल को भी खंगाला जाएगा. परिजनों की तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-बोरी में बंद पड़ा मिला व्यक्ति का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details