उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में दारोगा सस्पेंड, एसओ और एसीपी पर भी गाज

वाराणसी में सारनाथ थाने के एक दारोगा पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. इससे आहत युवती ने जहर खा लिया. दारोगा को निलंबित कर केस दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
सारनाथ थाना के दरोगा पर रेप का आरोप

By

Published : Aug 6, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 3:21 PM IST

वाराणसी: प्रदेश की योगी सरकार बीते 5 सालों में यूपी पुलिस की छवि सुधारने की कोशिश कर रही है. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार जिले के दौरे के पर वाराणसी के पुलिसकर्मियों को अपनी छवि बेहतर करने के निर्देश दे चुके हैं. लेकिन यहां के पुलिसकर्मियों पर इसका जरा भी असर नहीं दिख रहा. इनके द्वारा अक्सर ऐसे कांड किए जाते रहते हैं, जों पुलिस प्रशासन की छवि पर दाग लगाते रहते हैं. ताजा मामला वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार को एक युवती ने दरोगा पर रेप का आरोप लगाते हुए जहर खा लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है. वहीं दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलबिंत करते हुए गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

वाराणसी के सारनाथ थाने की पुराना पुल पुलिस चौकी के प्रभारी संग्राम सिंह यादव पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया. युवती की मां के अनुसार संग्राम सिंह यादव बेटी का पुराना परिचित है. बेटी से दरोगा की नियमित बातचीत होती थी. दरोगा ने उससे शादी का वादा किया था. लेकिन इधर कुछ दिनों से दरोगा ने बेटी से बातचीत करना बंद कर दिया था. इसके बाद जब बेटी ने जब दरोगा को शादी का वादा याद दिलाया तो वह उसे धमकाने लगे. इससे दुखी होकर उनकी बेटी ने शुक्रवार की रात जहर खा लिया. बेहोशी की हालत में आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें-जिस जेल में बंद है मुख्तार अंसारी वहां अपराधी ही नहीं, जेल अधीक्षक भी जाने से डरते हैं

युवती की मां ने यह भी बताया कि दरोगा की धमकी के संबंध में सारनाथ थाने और वरुणा जोन के अफसरों से शिकायत भी की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि इस मामले में शनिवार को चौकी इंचार्ज संग्राम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जांच में देरी करने पर एसीपी सारनाथ को ऑफिस अटैच किया गया है. इसके अलावा एसओ सारनाथ अर्जुन सिंह को लाइन हाजिर किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप 0

Last Updated : Aug 6, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details