वाराणसी :लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिर चरण का मतदान 19 मई को है. बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर सपना चौधरी शिव की नगरी काशी पहुंचीं. यहां उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए. बाबा के दर्शन करने के दौरान उनका कहना था कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतकर एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने.
सपना चौधरी ने काशी में की साधना, जानिए भोलेबाबा से क्या मांगा - pm modi
अपने डांस से देश में कई फैंस बनाने वाली सपना चौधरी संस्कृति और कला की राजधानी काशी पहुंचीं. यहां आकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. सपना का कहना है कि वह बनारस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से जीत के लिए बाबा के दर्शन करने आईं हैं.
जानिए ! मोदी की जीत के लिए वाराणसी में क्या कर रही हैं सपना चौधरी
वाराणसी में क्या बोलीं सपना चौधरी
- वाराणसी आने का मकसद काशी विश्वनाथ के दर्शन करना था.
- वाराणसी में आते ही जाम देखने को मिला. इसके अलावा कहीं भी जाएं अपनापन देखने को मिलता है पर यहां जो दिखाई दिया वह वाराणसी का जाम था.
- भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने आईं सपना चौधरी ने कहा कि यह तो पूरा देश ही जान रहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी और मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.
- इस देश में मोदी से अच्छा विकल्प कोई नहीं है.
- अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर भविष्य में राजनीति में आना होगा तो भाजपा ही जॉइन करूंगी.
- इस धरती पर कलाकार का आम इंसान से जो कनेक्शन होता है वो किसी का नहीं हो सकता. किसी पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए अगर आप इस तरह से बोलते हैं तो इससे पता चलता है कि आपकी परवरिश कैसी हुई है.
Last Updated : May 17, 2019, 4:20 PM IST