वाराणसी:संकष्टी गणेश चतुर्थी के अवसर पर रविवार को शिव की नगरी काशी भगवान गणेश के जयकारे से गुंजायमान रही. सुबह से ही काशी के प्रमुख गणपति मंदिरों में भक्तों की कतारें लगी रहीं. इस दौरान भक्तों ने दर्शन कर शुभ मंगल की कामना की.
दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़
काशी के विभिन्न मंदिरों संग लोहटिया से बड़े गणेश मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. दोपहर होते-होते भक्तों की संख्या और ज्यादा बढ़ गई. इस दौरान व्रती महिलाएं हाथ में लड्डू, माला पुष्प लेकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आई. इस मौके पर पूरी काशी गजानन के उद्घोष से गुंजायमान होती हुई नजर आई.
दर्शन से संतान के दुखों का होता है नाश
दर्शन करने आए भक्त प्रमोद ने बताया कि भगवान गणेश के दर्शन पूजन से घर में मंगल कामना रहती है. संकट संकष्टी गणेश चतुर्थी पर भगवान के दर्शन पूजन को लेकर के कई सारे कहानियां प्रचलित हैं. हमारी भी ऐसी मान्यता है कि आज के दिन भगवान का दर्शन पूजन करने से संतान के ऊपर आने वाली सभी विपत्तियां नष्ट हो जाती हैं. आज हम सभी ने भगवान गणेश को दूर्वा और लड्डू अर्पित कर उनसे शुभ मंगल की कामना की है.
चांद को अर्घ्य देकर करेंगी पारण
बता दें कि चतुर्थी आज रात 9:40 पर लगेगी. जहां महिलाएं चंद्र देव को देखने के बाद भगवान को अर्घ्य देकर के पूजन अर्चन करेंगी. इस दौरान भगवान गणेश को काला तिल, गुड़ का लड्डू, ऋतु फल आदि अर्पित कर महिलाएं अपने व्रत का पारण करेंगे.